नौहराधार : अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की कार, चालक की मौत

    0
    195

    संगड़ाह : पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पुन्नरधार – नौहराधार मार्ग पर एक कार हादसे में स्थानीय शख़्स की जान गई।

    जानकारी के अनुसार सोमवार को अल्टो कार (HP 79-1755) उलाना से तहसील मुख्यालय नौहराधार की तरफ आ रही थी और शिटोरी नामक स्थान पर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।

    दुर्घटना मे घायल उलाना गांव के सुरेश कुमार पुत्र चेत सिंह, उम्र 56 वर्ष को 108 एम्बुलेंस से नौहराधार सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है ।

    डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकिकात जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here