Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आश्विन नवरात्र मेले के दौरान त्रिलोकपुर में 1 लाख 89 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुंदरी के दर्शन

1 करोड़ 18 लाख रूपये नकद राशि, 35 ग्राम सोना और 13 किलो चाँदी चढ़ावे के रूप में की अर्पित 
नाहन 09 अक्तूबर – त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में 26 सितंबर से 09 अक्तूबर तक आयोजित किए गए आश्विन नवरात्र मेला के दौरान 1 लाख 89 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा कुल 1 करोड़ 18 लाख 37 हजार 580 रूपये नगद राशि, 35 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 13 किलो 231 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की गई। मेले के आखरी दिन लगभग 13 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और 10 लाख 18 हजार 128 रूपये नगद राशि, 3 ग्राम सोना तथा 550 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की। मेले के आखिरी दिन आज उपमण्डल दण्डाधिकारी नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार, तहसीलदार एवं मेला अधिकारी माया राम शर्मा के साथ मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के अन्य कर्मचारियों ने भी प्रातः कालीन आरती व हवन में भाग लिया और विधिवत रूप से माता बालासुंदरी की पूजा अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles