कनकु के शीख नाटक से दी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

    0
    156

    नाहन : जिला सिरमौर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक कनकु के शीख में बुजुर्ग चटकू राम, कनकु तथा साधु के किरदार से लोगों को स्थानीय भाषा व आम बोलचाल के तरीके से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

    यह कार्यक्रम आज विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत कालाअम्ब, त्रिलोकपुर व विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत माइनाघडेल व रजाणा में आयोजित हुए।इस दौरान कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को हिमाचल ऑनलाइन सेवा ई-जिला पोर्टल से 96 सेवाएं प्रदान कर रही है जिनमें से 68 सेवाएं लोकमित्र केंद्र में भी उपलब्ध है ऑनलाइन सेवा उपलब्ध होने से अब लोगों को बार-बार कार्यालयों में नहीं जाना पड़ता। कार्यक्रम में समूहगीत से जनमंच, मुख्यमंत्री आवास योजना, हिम केेयर व सहारा योजना की भी जानकारी दी ।

    इस दौरान ग्राम पंचायत कालाअम्ब की प्रधान रेखा चौधरी, त्रिलोकपुर के प्रधान धीर दत, वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह व विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत माइनाघडेल की प्रधान सुनीता देवी व रजाणा के प्रधान विनोद कुमार वार्ड सदस्य सीमा देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here