नाहन : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरमौर जिला भाजपा की एक अहम बैठक शुक्रवार को परिधि गृह नाहन में जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अगुवाई में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव संचालन व प्रबंधन समितियों का गठन किया गया। इस बैठक के दौरान यहां कुल 15 समितियों का गठन किया गयाजिला में चुनाव दृष्टि पत्र समिति में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को प्रमुख जबकि बलदेव तोमर को सह प्रमुख बनाया गया है ।वहीं वित्त प्रबंधन समिति के प्रमुख का जिम्मा बलदेव भंडारी को जबकि सह प्रमुख का जिम्मा अनिल सैनी को सौंपा गया है।
पार्टी ने जिला में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष का जिम्मा पार्टी जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता को सौंपा है और जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप राणा इस समिति के सह प्रमुख रहेंगे । इसके अलावा उमेश बहुगुणा को जिला चुनाव कार्यालय समिति का अध्यक्ष जबकि प्रीत मोहन शर्मा को सह प्रमुख बनाया गया है। मीडिया प्रबंधन समिति में सर राकेश गर्ग को अध्यक्ष जबकि प्रताप रावत को सह प्रमुख बनाया गया है इसके अलावा सोशल मीडिया समिति में राजेश चौहान को प्रमुख जबकि का नागवान को सह प्रमुख बनाया गया है।चुनाव प्रचार कक्ष समिति का जिम्मा विकेश तोमर को दिया गया है जबकि पवन चौधरी सह प्रमुख रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम समिति में धीरज गुप्ता प्रमुख जबकि देवेंद्र अग्रवाल सह प्रमुख रहेंगे। वही भूतल यातायात समिति में बलजीत नागरा को प्रमुख जबकि सतीश को सह प्रमुख बनाया गया है। अतिथि आवास प्रबंधन समिति में राहुल चौधरी को अध्यक्ष जबकि भूपेंद्र भंडारी को सह प्रमुख बनाया गया है वहीं अतिथि सत्कार समिति का जिम्मा शिवानी वर्मा को सौंपा गया है जबकि नीति अग्रवाल सह प्रमुख रहेंगी। बाहरी राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए गठित समन्वय समिति का जिम्मा राजेंद्र ठाकुर को सौंपा गया है जबकि इस समिति में तारा दत्त शर्मा सह प्रमुख रहेंगे। लघु नाटक, रथ यात्रा होर्डिंग इत्यादि लगाने के लिए गठित समिति का जिम्मा मेला राम शर्मा को सौंपा गया है जबकि प्रकाश भाटिया इस समिति के सह प्रमुख रहेंगे।