Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

त्रिलोकपुर में खुली नई पीएचसी


डा बिन्दल ने त्रिलोकपुर पंचायत में किए करोड़ों रुपये के विकास कार्य जन समर्पित
नाहन -विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल आज मंगलवार को एक दिवसीय त्रिलोकपुर पंचायत प्रवास रहे। इस अवसर पर उन्होंने करोड़ों की लागत से त्रिलोकपुर पंचायत में सड़कों, पुलों, स्वास्थ्य संस्थानों और महिला मंडल भवन को जनसमर्पित किया।
डा. बिन्दल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इन समस्त विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया और पंचायत और क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने क्षेत्र के लोंगों द्वारा किए गए अभिनंदन और स्वागत के लिए उनका आभार जताया।
डा. बिन्दल ने आज अपने प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) त्रिलोकपुर का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर में लंबे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो हमारे प्रयासों से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर सरकार में फलीभूत हुई है। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य संस्थानों का जिक्र करते हुए कहा कि करीब 97 करोड़ रुपये की लागत से ईएसआई अस्पताल कालाआम का कार्य तीव ग्रति से चल रहा है, इस अस्पताल के शुरू होने से त्रिलोकपुर-कालाआम सहित इस क्षेत्र के हजारों-लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
डा. बिन्दल ने भददेपार पुल और सिरिवाला पुल, क्यारवाला खडड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। उन्होंने मीरपुर गुरूद्वारा में हैल्थ सब सेंटर का उदघाटन एवं नई सड़क का शिलान्यास भी किया। उन्होंने महिला मंडल भवन का उदघाटन भी हुआ।
डा. बिन्दल ने कहा कि त्रिलोकपुर क्षेत्र में सड़कों, पुलों पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है आज जो सड़कें और पुलांे का शिलान्यास किया गया है उससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर क्षेत्र में पूर्व सरकार के समय सड़कों हालत खस्ता थी जबकि वर्तमान भाजपा सरकार में सड़कों और पुलों का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि डा. राजीव बिन्दल नाहन क्षेत्र के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डा. बिन्दल नाहन क्षेत्र की जनता के लिए वरदान की तरह है और ऐसे जन प्रतिनिधि बहुत ही कम होते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन होगा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा प्रदेशा में जीत का परचम फहराऐगी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्षा प्रताप ठाकुर, त्रिलोकपुर पंचायत प्रधान रजनी, पूर्व प्रधान अंकुर राणा, सुबेदार रतन सिंह, बीडीसी सदस्य कर्म सिंह, जिला परिषद सदस्य पुष्पा, कालाआम के उप प्रधान इस्लाम, दिनेश अग्रवाल, रमेश, यशपाल शर्मा, हंसराज, लाभ सिंह, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुलेमान, सुशील शर्मा, ज्ञान, युवा मोर्चा सदस्य राजीव चौधरी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

admin