Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मेडिकल कॉलेज नाहन में रक्तदान शिविर आयोजित

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने किया आयोजन,
नाहन – भगवान श्री सत्य साईं के जन्मोत्सव पर श्री सत्य साईं समिति द्वारा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में श्री सत्य साईं समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। मीडिया से बात करते हुए श्री सत्य साईं समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि श्री सत्य साईं का जन्मोत्सव एक पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है और इस दौरान कई समाजसेवी कार्य सत्य साईं समिति द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों आज रक्तदान शिविर से की गई है जिसमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आए हैं उन्होंने कहा कि पखवाड़े कार्यक्रम के तहत वस्त्र दान,अन्न दान के साथ-साथ कई अन्य समाज सेवी कार्यक्रम समिति से जुड़े लोगों द्वारा किए जाएंगे उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को श्री सत्य साईं के जन्म दिवस के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।