Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डा. बिन्दल ने किया पुलिस लाईन के समीप पार्किंग का भूमि पूजन

जन सेवा ही हमारा कर्म, जन सेवा ही हमारा धर्म-डा. बिन्दल

नाहन : ऐतिहासिक एवं धरोहर शहर नाहन के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए नाहन शहर में विकास कार्यों के साथ जन सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा। नाहन शहर में पेयजल की समस्या को दूर करने के साथ शहर की दूसरी सबसे बड़ी समस्या पार्किंग पर गंभीरतापूर्व फोकस करते हुए नये पार्किंग स्थलांे का निर्माण किया जा रहा है।

नाहन शहर के सौंदर्यकरण और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि कभी नगीना कहा जाने वाला अपना नाहन शहर एक बार फिर से नगीना बन कर चमके। विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने यह बात आज नगर परिषद नाहन के सौजन्य से वार्ड न. 6 में पुलिस लाईन के समीप बनने वाली पार्किंग के भूमि पूजन के अवसर पर कही।

डा. बिन्दल ने कहा कि शहर की पार्किंग समस्या का गहराई से अध्यनन करने के उपरांत बस स्टैंड में हिमाचल की सबसे बड़ी पार्किंग बनाकर जन समर्पित की गई है। शिमला रोड़ के नाले को समतल कर यहां पर शानदार पर्किंग बनाई गई है। ढाबों मोहल्ले में पार्किग का निर्माण किया गया और अब इसका विस्तार किया जा रहा है। पक्का तालाब के समीप नगर परिषद के पुराने भवन को तोड़कर बहुमंजिला पाकिग का निर्माण कार्य तीव ग्रति से चल रहा है। 

डा. बिन्दल ने कहा कि वह काम में विश्वास रखते हैं और नाहन की जनता उनके कर्म पर ही भरोसा और विश्वास करते हुए उनसे इतना प्रेम करती है। उन्होंने कहा कि लोकपंतत्र में जनप्रतिनिधि का कार्य जनता की सेवा है और हमने सेवा कार्य को अपना धर्म माना है। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस के कुछ नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्य बता कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, किन्तु नाहन की जनता भोली जरूर है पर समझदार है। 

डा. बिन्दल ने कहा कि नगर पालिका नाहन विकास और जनसेवा की दिशा में निरंत आगे बढ़ रही है और हम नाहन में बन रहे विभिन्न पर्किंग स्थलों के लिए नगर पालिका का नगरजनों की ओर से आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षद मधु अत्री, अमित अत्री, अशोक विक्रम, दुर्गेश चौधरी, योगेश गुप्ता, वीरेन्द्र पासी, संजय चौहान के अलावा देविन्द्र अग्रवाल, अमरजीत सिंह, नीति अग्रवाल, अलका गर्ग, राकेश गर्ग, संजय पुंडीर, डा. शशी सबलोक, जाकिर, आयुब खान, प्रदीप विज, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles