Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए उपकरण वितरण शिविर का किया आयोजन

नाहन : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर  ऋषि पाल शर्मा ने किया । उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में समग्र शिक्षा की ओर से 4 एसेसमेंट कैंप लगाए गए थे । उन्हीं शिविरों में दिव्यांग बच्चों को जो उपकरण निर्धारित किए गए थे उनका आज वितरण किया जा रहा है ।

वितरण  शिविर में एलिमको मोहाली से आए रमेश ने बालकों को उनकी सुविधा और साइज के हिसाब से निर्मित उपकरण निर्धारित किए। निर्धारित किए हुए उपकरणों को जिला परियोजना अधिकारी  ऋषि पाल शर्मा ने बच्चों को बुलाकर वितरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांग बालकों के लिए सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उनका सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए ।

उन्होंने शिविर में आए सभी अभिभावक अध्यापक को संबोधित  भी किया । इस अवसर पर आईईडी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिवानी थापा और आईईडीएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ मुनेश शर्मा ने बताया कि आज के शिविर में  30 दिव्यांग बालकों ने अपने उपकरण प्राप्त किए । स्पेशल एजुकेटर विवेकानंद एवं भारती ने इस शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाई । आज के शिविर में स्टाफ सचिव अश्विनी ठाकुर, संस्थान के वित्त विभाग अधिकारी अनिल कुमार एवं समस्त डाइट परिवार उपस्थित रहा ।