Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सिरमौर में नेहरू युवा केंद्र ने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान

नाहन : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तथा आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष पर जिला सिरमौर में नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हर भारतवासी में देशभक्ति व राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों खासकर युवाओं में राष्ट्रभक्ति को जगाना प्राथमिकता होगी ताकि युवा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे।उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अगस्त 2022 तक प्रत्येक युवक मंडल 100 घरों में तिरंगा लेकर पहुंचेंगे  और लोगों को तिरंगे के इतिहास तथा राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेवारी के बारे में जानकारी देंगे।