नाहन : जिला शिक्षण संस्थान में चल रही दो दिवसीय डीआरजी की कार्यशाला का आज समापन हो गया कार्यशाला में जिला के 14 शिक्षा खंडों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा।
जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से जिला स्तर की (DRG) जिला स्त्रोत व्यक्ति की कार्यशाला चल रही थी जिसका जिसका आज समापन हुआ। प्रशिक्षण के बाद डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के यह प्रतिभागी अपने-अपने खंडों में जाकर खंड स्तर पर स्त्रोत व्यक्ति तैयार करेंगे जो आगे जाकर क्लस्टर लेवल पर अध्यापकों को ट्रेनिंग देंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मकसद स्कूल स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को क्रियान्वित करना है इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को विद्यांजलि कार्यक्रम स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस प्रशिक्षण का जिला सिरमौर के सभी 1462 स्कूलों की एसएमसी को जमीनी स्तर पर लाभ होगा।