नाहन : जिले में जरूरतमन्द लोगो की मदद के लिए दशमेश सेवा सोसाइटी ने फिर हाथ बढ़ाए है। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किया गए दशमेश रोटी बैंक ने जरूरमन्द व गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाई है ।
सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज करीब 40 से 50 परिवारों को राशन कीटें जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई हैं । जिनमें आटा, चावल, दालें, चिन्नी, नमक, रिफाइंड, तेल आदि अन्य आवश्यकता का सामान उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक का प्रयास है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुँचे।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राशन व अनाज को व्यर्थ ना फेंके और जरूरतमंद की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाएं । गौर हो कि दशमेश रोटी बैंक पिछले करीब 5 सालों से निरंतर समाज सेवा में काम कर रही है।