बीजेपी के डूबते जहाज से लोग मार रहे छलांग -मुकेश अग्निहोत्री

    0
    439

    पांवटा साहिब : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर बड़ा जुबानी हमला बोला है । पांवटा साहिब में आयोजित महिला पंचायत के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा नेताओं और जयराम सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

    महिला पंचायत को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के डूबते हुए जहाज से कई लोग छलांग मार रहे हैं क्योंकि वह इस बात को बखूबी जानते हैं कि BJP का जहाज जल्द डूबने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में बीजेपी सरकार के लिए बापुल की दुआएं लेती जा जा तुझको सुखी संसार मिले लोग यह गाना गा रहे है और कांग्रेस पार्टी भी यही कर रही है कि जहां भी जाओ सुखी रहो पर हिमाचल का पीछा छोड़ दो ।

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अफसरशाही सरकार के साथ अंत समय तक खड़ी होती है मगर जयराम सरकार के अफसर भी अब उनका साथ छोड़ रहे हैं क्योंकि अफसर शाही इस बात को बखूबी जानते हैं कि यह सरकार जाने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव चले गए हैं और डीजीपी भी जाने की तैयारी में है सभी अफसरो ने भागने की तैयारी कर ली है।

    वही महिला सम्मेलन में विशेष रूप से पहुंची प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने महिलाओं से आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी महिलाएं एकजुट होकर मैदान में डट जाएं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनाव होने में फाग ज्यादा वक्त नहीं है ऐसे में एकजुटता के साथ सभी लोगों को आगे बढ़ना होगा।

    विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के साथ नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए और दोनों प्रमुख दलों के बड़े नेता जीत के दावे कर रहे है। विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है और कुछ समय बाद की तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसके दावों में कितना दम था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here