नाहन: पुलिस पेपर लीक मामले में गिरफ्तारीयों का दौर लगातार जारी है। पेपर लीक मामले में एसआईटी ने दो और गिरफ्तारियां की है। पेपर लीक मामले में चंद रोज़ पहले जहां शिक्षा विभाग में ग्रेड-2 अधीक्षक के पद पर तैनात कोलर गांव निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं अब टीम के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। मामले में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
दोनों आरोपी बिजली बोर्ड में कार्यरत है। यह दोनों आरोपी भी पहले पकड़े गए शिक्षा विभाग के ग्रेड -2 अधीक्षक के साथ संपर्क में थे, जिन्होंने चंडीगढ़ में सिरमौर के छात्रों को पेपर खरीदवाया था।
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने तीसरी गिरफ्तारी की है।