Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

टिकट के दावेदार मनीष तोमर की घेराबंदी हुई शुरू, भेजा नोटिस-छीनी शक्तियां

पांवटा साहिब : विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखने वाले भाजपा युवा नेता मनीष तोमर को पार्टी से टिकट मांगना महंगा पड़ता जा रहा है। पहले तो भाजपा मंडल पांवटा साहिब ने उन्हे मंडल को विश्वास में लिए बगैर पार्टी और संगठन के नाम पर प्रेस वार्ता कर टिकट की दावेदारी करने पर नोटिस भेजा और अब पंचायत प्रधान संघ पांवटा साहिब ने भी उनके खिलाफ रोष प्रकट कर उनकी शक्तियों को छीन लिया है। हालांकि उन्हे पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष पद से नही हटाया गया है लेकिन आने वाले समय में जो बैठक बुलाई गई है उसमे यह संभावना बनी हुई है कि मनीष तोमर को संघ के प्रधान पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

दरअसल बीते दिन पंचायत प्रधान परिषद विकासखंड पांवटा साहिब की बैठक संघ के उपाध्यक्ष बलवीर धीमान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कार्यवाही हेतु कुछ प्रस्ताव डाले गए। संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर का जो रवैया संघ के प्रति है उसमें अपनी नाराजगी व्यक्त की गई और जब तक चुनाव विधानसभा 2022 नहीं हो जाते तब तक संघ की मोहर और पत्राचार का उपयोग नहीं किया जाएगा। आगामी बैठक 22 जुलाई को विकास संघ कार्यालय में होगी और कार्यकारिणी संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। सभी पंचायत प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है उनके द्वारा लिए निर्णय अंतिम होंगे। अध्यक्ष के पास जो संघ के दस्तावेज हैं वह संघ के महासचिव के पास जमा करवाए जाएंगे। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 तक अध्यक्ष इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके।

बैठक में बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवराज चौहान, नरेंद्र सिंह, हरजिंदर कौर, बबीता देवी, विद्या देवी, तारो देवी, अंजना, मेहराज खातून, बबीता देवी, रीना देवी, शिक्षा देवी, परविंदर कौर, अश्वनी, कंठी राम, सुरेश कुमार, सुरेखा चौधरी, प्रेमा देवी और राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।