श्री रेणुका जी : युवा कांग्रेस द्वारा संगड़ाह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में युवा कांग्रेस का बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया । इस बैठक में रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सभी 62 पंचायतों के 124 बूथों से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया । इस बैठक में विशेष रुप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक विनय कुमार, रेणुका विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस सचिव विनोद जिंटा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की ।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष चर्चा की गई तथा रेणुका विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस की आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गतिविधियों को लेकर रणनीति बनाई गई । इस बैठक के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रेस्ट हाउस से संगड़ाह बाजार तक युवा आक्रोश रैली निकाली गई । युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आवाज बुलंद की तथा जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया । युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में नारे लगाए तथा इस योजना को युवा विरोधी करार दिया ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए रेणुका के विधायक व कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं उसको जोश के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा रेणुका विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढे 4 वर्षों से जो भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र की अनदेखी की गई है उसको लेकर युवाओं को गांव गांव पंचायत पंचायत जन जागरण अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता जाती देख अब सिर्फ़ बिना बजट के नोटिफिकेशन कर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आने वाली है इसलिए जयराम सरकार अब आचार संहिता लगने से पूर्व नोटिफिकेशन करके जनता को छल रही है लेकिन रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता जागरूक गए और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को देगी ।
रेणुका विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विनोद जिंटा ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी टिप्स दिए तथा संगठन की मजबूती को लेकर सब को एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी मजबूत है और जो कार्यकर्ता संगठन व कांग्रेस के खिलाफ माहौल ख़राब करेंगे या पार्टी विरोधी काम करेंगे उनके खिलाफ संगठन उचित कार्रवाई करेगा । उन्होंने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं से विनय कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए समझ लिया बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव ओपी ठाकुर, प्रदेश सचिव वीरेंद्र ठाकुर, रेणुका युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजेंद्र कमलसहित रेणुका विधानसभा क्षेत्र के सभी 7 जोन धारटीधार, सैंनधार, रेणुका जी, संगड़ाह, बोगधार, नोहराधार, हरिपुरधार जोन से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेणुका में युवा कांग्रेस संगठन की मज़बूती को लेकर अपने विचार रखे ।
इस दौरान मित्र सिंह तोमर, स्वर्ण नेगी , अशोक ठाकुर, जयगोपाल शर्मा, अजय भारद्वाज, रूपेंद्र ठाकुर, विकास कमल, विनय ठाकुर, सूर्या शर्मा, वीरेंद्र सिंह, केवल शर्मा, सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।