पांवटा साहिब : सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश और आकाश अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर मे 20 जुलाई से सर्जरी शुरू होगी। लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन 12 जुलाई से शुरू हो चुके है जो 22 जुलाई तक चलेंगे।
अस्पताल के प्रभारी डाॅ अमिताभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं स्त्री एवं पुरुष नसबंदी एवं बिना टांके के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि 20 से 23 जुलाई तक उक्त सभी प्रकार की सर्जरी की जाएगी और 22 जुलाई को मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे। इसके लिए तय तिथि तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने जनता से इस निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।