संकल्प दिवस के रूप में मनाई पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि

    0
    239

     नाहन : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि को कांग्रेस ने आज संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। रेणुका जी विधानसभा  क्षेत्र के बोगधार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व स्थानीय विधायक विनय कुमार ने की।

    यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । मीडिया से बात करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था और आज के दिन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया इन।

    विधायक विनय कुमार ने यह भी कहा कि आज सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया । विनय कुमार ने भी कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र जो विकास कार्य है वह वीरभद्र सिंह की देन है और उनके द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here