नाहन : जिला मुख्यालय स्थित रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स और इनरव्हील क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रोटरी क्लब 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीपी काल्टा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए रोटरी क्लब 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीपी काल्टा ने बताया कि इस इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में मुख्य तौर पर कॉलर एक्सचेंज किया जाता है। रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स के अजय तोमर नए अध्यक्ष होंगे और अजय संधू सचिव होंगे। वहीं इनरव्हील क्लब क्लासिक नाहन की प्रगति सबलोक अध्यक्ष बनी है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष राकेश थापा ने क्लब के नए अध्यक्ष अजय तोमर को कॉलर पहनाकर कार्यभार सौंपा।
वीपी काल्टा ने उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब विश्व भर में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता है जिसमें पौधारोपण, रक्त दान शिविर समेत जिला स्तर और विश्व स्तर पर बड़े-बड़े कार्य भी समाज सेवा के क्षेत्र में किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब विश्व के 220 देशों में कार्य कर रहे हैं। नाहन में रोटरी क्लब के तीन क्लब कार्यरत हैं जो समाज सेवा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं। इस वर्ष रोटरी चलें गांव की ओर जिला स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। जिसमें मुख्य रुप से स्वास्थ्य शिक्षा और कन्याओं के सामूहिक विवाह आदि शामिल है।