नाहन: ग्राम पंचायत कालाअंब में शनिवार को आयोजित हुई मासिक बैठक में थप्पड़ घूसे चलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला प्रधान को मेडिकल के लिए भेजा गया है । बताया यह भी जा रहा है कि महिला प्रधान का एक दांत टूट गया है। जिसका खुलासा जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला प्रधान रेखा चौधरी ने महिला पुलिस थाना में उप प्रधान इस्लाम मोहम्मद व वार्ड नम्बर एक के सदस्य विशाल के खिलाफ शिकायत सौपी है। शिकायत में मारपीट व छेड़छाड़ आदि के आरोप लगाए गए हैं। उधर दूसरे पक्ष की तरफ से महिला प्रधान के खिलाफ शिकायत सौंपी है। शिकायत में क्या आरोप लगे हैं इसका खुलासा भी पुलिस नहीं कर रही है मामला दर्ज होने के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है।उधर एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि पुलिस के पास दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिली हैं। पुलिस शिकायतों के आधार पर फिलहाल जांच कर रही है जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि महिला प्रधान को मेडिकल के लिए भेजा गया है।