नाहन : सिरमौर बैडमिंटन संघ (S.D.B.A.) की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में सुरेन्द्र सिंह, सचिव जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ओमापति जमवाल, की उपस्थिती में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से ओमापति जमवाल को जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ (S.D.B.A.) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इसके अतिरिक्त नितीश शर्मा को संघ का सचिव, मनीष लोहिया को कोषाधिकारी नियुक्त किया गया। बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष के पद पर रमेश ठाकुर (सचिव हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ), संजय कालिया, सुरेन्द्र सिंह, ए.के.वर्मा, विशाल जसवाल, नीरज कान्त रमौल, सुरेन्द्र राणा, प्रेम भारद्वाज को नियुक्त किया गया ।
इसके अलावा रचित शर्मा, संजय तोमर, अजय कुमार, सोहन जलोटा, धीरेन्द्र पँवार, पीयूष ठाकुर, अभिनव गर्ग, संकेत रमौल को संयुक्त सचिव का पदभार दिया गया व अमिताभ सिंघानिया, भूपेन्द्र, राकेश खन्ना, संदीप चौहान, कुलदीप ठाकुर, योगेश ठाकुर, विकास ठाकुर, बंसी चौहान, जतिन शर्मा, राघव लोहिया, पारितोश सैनी, नितिन शर्मा, प्रतीक, शालू शर्मा को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जुलाई माह के अंत तक U-19 व Senior श्रेणी की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।