इंस्पायर- शी योजना में छात्रवृति के लिए बडू साहिब की अदिति का चयन

    0
    408

    पावंटा साहिब  : जिला सिरमौर के इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब की छात्रा अदिति कुमारी बीएससी  (ऑनर्स) माइक्रोबायोलॉजी  को डीएसटी, भारत सरकार द्वारा इंस्पायर- शी  योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है।  यह छात्रवृत्ति अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और संबंधित बोर्डों के कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर केवल शीर्ष एक प्रतिशत छात्रों को प्रदान की जाती है।  पांच वर्षों के लिए छात्रवृत्ति राशि अस्सी हजार प्रति वर्ष मिलेगी। 

    माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ नसीब सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. दविंदर सिंह कुलपति, प्रो. ए.एस. अहलूवालिया उपकुलपति, डॉ एन पी सिंह डीन, प्रो बी एस सोहल डीन, डॉ संदीपन गुप्ता डीन और डॉ बलराज सिंह निदेशक, प्रवेश और  प्लेसमेंट की प्रेरणा, प्रोत्साहन और  समर्थन से यह संभव हुआ है । 

     डॉ. दविंदर सिंह कुलपति ने अदिति कुमारी की सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कुशल अगवाई करने पर विभाग के प्रमुख डॉ नसीब सिंह आ उनके सहयोगियों डॉ दीप सुयाल सहायक प्रोफेसर और डॉ दिवजोत कौर, सहायक प्रोफेसर को बधाई दी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here