Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जस्ट कबड्डी लीग में देवांशु शर्मा दिखाएंगे अपना जौहर


सराहां : पच्छाद क्षेत्र की बागथन पंचायत के सेर गांव के देवांशु शर्मा जस्ट कबड्डी लीग में अब दिल्ली दमदार की टीम से अपने खेल का जोहर दिखाएंगे। सोमवार को दिल्ली में हुई ऑक्शन में देवांशु शर्मा अपने बेस प्राइस से लगभग दस गुना ज्यादा बोली पर दिल्ली दमदार टीम द्वारा लिए गए है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहोल है। सोमवार को हुई ऑक्शन में देवांशु शर्मा का बेस प्राइस तीस हजार रुपए रखा गया था। जो बाद में दो लाख 90हजार में दिल्ली द्वारा लिए गए हैं। देवांशु शर्मा का चयन ए प्लस ग्रेड में हुआ था।जिस कारण उनका बेस प्राइस तीस हजार रूपए जस्ट कबड्डी लीग द्वारा रखा गया था। जबकि ए ग्रेड का बेस प्राइस पच्चीस हजार, बी व बी प्लस का बीस हजार बेस प्राइस रखा गया था।

गौरतलब हो कि देवांशु शर्मा सिरमौर जिला के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन जस्ट कबड्डी लीग में हुआ है। पिछले वर्ष करोना काल के कारण जस्ट कबड्डी लीग प्रतियोगिता नही हो पाई थी। परंतु इस बार देवांशु शर्मा के खेल को लेकर लोगो में बेहद उत्सुकता है।23 जून से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का कबड्डी प्रेमियों को इंतजार है। देवांशु शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक बार नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है व दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को खेला है। उन्होंने कहा कि उनका सपना ही कि वह पहले जस्ट कबड्डी लीग खेल कर अपने क्षेत्र जिला व प्रदेश का नाम रोशन करू व उसके बाद प्रो कबड्डी व अपने देश की टीम से खेलकर नाम रोशन करु। उन्होंने इस उपलब्धि के पीछे पिता देवराज शर्मा,माता मधु शर्मा व कोच नंद लाल ठाकुर को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा की 23 जून को पहला मैच दिल्ली दमदार व हरियाणा के बीच खेला जाना है।