Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

क्रमिकअनशन स्थल से भागे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

नाहन – हिमाचल प्रदेश में पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस का क्रमिक अनशन चला हुआ है प्रदेश के जिला मुख्यालयों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर बैठे हुए। बात सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की करें तो यहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन की मात्र औपचारिकताएं निभा रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां घंटो घंटो तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन स्थल से गायब रहते है। आज दोपहर 2:00 बजे के बाद भी कुछ ऐसी ही तस्वीर यहां नजर आई ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अनशन सिर्फ युवा कांग्रेस का सियासी ड्रामा है। वही इस बारे में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा  से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां नियमित रूप से कार्यकर्ता अनशन पर बैठे रहते हैं उनसे जब यह सवाल किया गया कि आज मौके पर कोई भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं है तो कहा कि इस बारे में वह उन कार्यकर्ताओं जानकारी लेंगे जिनकी आज डयूटी लगाई गई थी।

DGP को हटाने की कर रहे मांग

गौर हो कि क्रमिक अनशन कर युवा कांग्रेस DGP हिमाचल को पद से हटाने की मांग कर रही है इनका कहना है कि जब तक डीजीपी को पद से नहीं हटाया जाता तब तक निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।