DGP हिमाचल को पद से हटाने की मांग
नाहन- पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय नाहन में डीसी कार्यालय के बाहर सरकार व डीजीपी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर डीजीपी संजय कुंडू का पुतला फूंका। पूरे हिमाचल प्रदेश में अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने की मांग कर रहे है। मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेवारी सबसे अधिक पुलिस विभाग की रहती है बावजूद इसके पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है जिसका उदाहरण पुलिस भर्ती घोटाला सबके सामने है। उन्होंने कहा कि घोटाला सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दिए गए लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक सरकार द्वारा डीजीपी संजय कुंडू को उनके पद से नहीं हटाया गया उन्होंने कहा कि जब तक डीजीपी संजय कुंडू पद पर रहेंगे तब तक निष्पक्ष जांच में नहीं हो सकती। युंकां नेताओ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं के साथ प्रदेश सरकार लगातार खिलवाड़ कर रही है और प्रदेश का युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सिरमौर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में लगातार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हुए हैं और जब तक युवा कांग्रेस की मांग पूरी नहीं होती है तब तक युवा कांग्रेस का विरोध लगातार जारी रहेगा।