Tuesday, January 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आशा कार्यकर्ताओं की दो टूक वेतन नहीं तो काम नहीं

नाहन – सिरमौर जिला के कई स्वास्थ्य ब्लॉकों में आशा कार्यकर्ताओं को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अपनी समस्या को लेकर धगेडा की आशा कार्यकर्ता आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलने नाहन पहुंची मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले तो आशा कार्यकर्ता डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम से मिलने पहुंची
 मीडिया से बात करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 3 माह से अधिक का समय हो चुका है और उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया गया है जिसके चलते उन्हे परिवार के पालन पषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आशा कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने दिन-रात अपनी ड्यूटी भी है स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि उन्हें समय पर वेतन जारी करें।आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनका वेतन जारी नहीं होता है तो मजबूरन उन्हें आगे का काम काज बंद करना पड़ेगा।आशा कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि अक्सर उन्हें अपने वेतन के लिए विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनका वेतन नहीं जारी होता है तो आगामी 26 मई को कृमि दिवस पर वह अपनी सेवाएं नहीं देंगी आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफें ।जरूर होती है मगर अब तारीफों से काम चलने वाला नहीं हैगौर हो कि कोरोना काल मे बेहतर सेवाओं के योगदान के लिए आशा कार्यकर्ताओं को न केवल प्रदेश सरकार बल्कि केंद्र सरकार द्वारा भी सराहा गया है मगर अब इन्हे वेतन के लिए तरसना पड़ रहा है।उधर डीसी राम कुमार गौतम ने ने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द इस बारे में स्वास्थ्य विभाग से बात की जाएगी और आशा कार्यकर्ताओं का रुका हुआ वेतन जारी किया जाएगा उन्होंने भी कहा कि निश्चित तौर पर आशा कार्यकर्ता ही सराहनीय कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles