नाहन – हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से सिरमौर जिला में विशेष जागरूकता अभियान 23 मई से शुरू होगा । नाहन में मीडिया से बात करते हुए कौशल विकास निगम की जिला संयोजक मोनिका ठाकुर ने बताया कि 23 मई को डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाएंगी। यह जागरूकता रथ सिरमौर जिला के सभी ब्लॉकों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों, महाविद्यालयो व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रमों का लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स अनेकों शैक्षणिक संस्थानों में चलाए जा रहे है जिसका कोई भी शुल्क कौशल विकास निगम द्वारा नहीं लिया जाता है।