Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दशमेश रोटी बैंक ने 40 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

नाहन – दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक द्वारा आज जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया। दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दशमेश रोटी बैंक ने आज गांव पालियों, कटोला, बर्मा पापड़ी समेत आसपास के गांव के करीब 40 जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, चिन्नी, नमक , रिफाइंड तेल आदि शामिल था। गौरतलब है कि दशमेश रोटी बैंक पिछले4 सालों से ज्यादा समय से लगातार जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन समेत  दूर दराज क्षेत्रों के जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को घर द्वार पर राशन मुहैया करवा रहा है। दशमेश रोटी बैंक से दिव्यांग, विधवा महिलाओं समेत गंभीर बिमारियों से ग्रस्ति लोग व गरीब लोग जुड़े है। इसके अलावा दशमेश रोटी बैंक की टीम प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों का सर्वे भी करती है। जिसके बाद चयनित परिवारों को राशन मुहैया करवाया जाता है। इसी कड़ी में आज भी करीब 40 परिवारों को दशमेश रोटी बैंक ने घर द्वार पर पहुंचकर महीने भर का आटा, चावल, दाल, चिन्नी, नमक, रिफाइंड आदि समेत अन्य आवश्यकता अनुसार सामान उपलब्ध करवाया है। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, जसबीर सिंह, अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, सुभाष, दलीप सिंह, सतिंद्र कौर, गुणीत कौर, हरप्रीत कौर पिंकल, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles