Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

8 मार्च से जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन


नाहन -जिला सिरमौर में आगामी 8 मार्च से मंगलवार व शुक्रवार के दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जबकि मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार को वेक्सीन जिला अस्पताल और आयुर्वेद अस्पताल, मेडिकल कॉलेज नाहन में लगेंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के0के0पराशर ने दी।उन्होंने बताया कि विभाग आगामी 15 मार्च से प्राथमिक स्वास्थ्यों केन्द्रों में भी कोरोना की वैक्सीन लगायेगा। कोरोना वैक्सीन लगाने से पूर्व लोगों को पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा जिसके लिए विभाग पंचायत कार्यालय में पंजीकरण की सुविधा मुहैया करवाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 15 अप्रैल तक 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्ति, जो एक साथ कई बिमारियों से लम्बे समय से ग्रसित है और 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम खुराक दी जाएगी ।  इसके अतिरिक्त मार्च के तीसरे सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीके लगने शुरू हो जाएंगे !
  उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण स्थलों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा।