Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शिमला : पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार,10 दिन में पहुंची 1 लाख 41 हजार गाड़ियां।

शिमला : पहाड़ों की रानी में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41000 गाड़ियां शोघी बैरियर से क्रॉस की है जो नॉर्मल ट्रैफिक से 2 गुना है। क्रिसमस में 17000 गाड़ियां जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18000 गाड़ियां शिमला में प्रवेश की है I पर्यटकों का लगातार हिमाचल प्रदेश में रुझान बढ़ रहा है और शिमला में भी लगातार पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है I मौसम विभाग ने 2 दिनों का भारी बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है। शिमला में बर्फबारी देखने के लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शिमला के दिल्ली ढली और कुफरी में पहले से ही टीमें तैनात कर दी है ताकि पर्यटक बर्फबारी में ना फंसे इसके अलावा की क्यूआरटी और एसआरओ की टीम भी शहर में तैनात की गई है जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था चरमराई I 

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा है कि बर्फबारी की चेतावनी के बाद शिमला में ट्रैफिक बढ़ सकता है जिसे देखते हुए पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं।पुलिस ने शहर में 10 दिन जो गाड़ियों का ट्रैफिक आया उसे निपटने में बेहतर काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/speakhim/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464