Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अटल टनल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को मिलेगी शालीन व्यवहार की ट्रेनिंग

शिमला  : देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल रोहतांग में हुड़दंगी पर्यटकों को अब पुलिस और सीमा सड़क संगठन के जवानों के सख्त व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुरंग में एक पर्यटक की निर्मम पिटाई और उसे मुर्गा बनाए जाने की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों से पर्यटकों के साथ नरमी बरतने को कहा है। इस संबंध में प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने लाहौल स्पिति और कुल्लू जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर हिदायतें जारी की हैं। साथ ही इस सुरंग की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार का प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी भी लगाई गई है। ये जिम्मेवारी प्रदेश पुलिस की इसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर को सौंपी गई है।

प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस सुरंग के खुलने के दिन से ही भारी संख्या में पर्यटक हर रोज सुरंग के आर-पार जा रहे हैं और इनमें से कुछ पर्यटक कानून को तोड़ रहे हैं तथा मोटर वाहन कानून के प्रावधानों और दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से कानून को सख्ती से लागू करने की अपेक्षा की जाती है लेकिन उनसे नरम व्यवहार की भी अपेक्षा की जाती है ताकि आम जनता को इस सुरंग को पार करते वक्त कोई परेशानी न हो।

पत्र में कहा गया है कि सुरंग पार करते समय कानून तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून, आईपीसी, सीआरपीसी और हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट-2007 के तहत कार्रवाई करने के अनेकों प्रावधान हैं। इसलिए सुरक्षा में तैनात जवानों को कानून द्वारा निर्धारति सीमा को नहीं लांघना चाहिए। पुलिस महानिदेशक ने आज जारी पत्र में निर्देश दिए हैं कि अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में तैनात जवानों को तैनाती से पहले शालीन व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाए और इसके बिना किसी भी जवान की तैनाती इस सुरंग की सुरक्षा में न की जाए। उन्होंने सुरंग के सुरक्षा में तैनात जवानों की समय समय पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles