शिमला – हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिन से बारिश और बर्फबारी सेराज्य में शीतलहर तेज हो गई है। रविवार को कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी,का दौर जारी रहा। मौसम विभाग द्वारा सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहुल-स्पीति में चार व पांच जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिन शिमला व किन्नौर को छोड़कर शेष जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने छह जनवरी तक अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना व्यक्त की है।मौसम विभाग ने पर्यटकों को सलाह दी है कि चार व पांच जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में तूफान चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गई है।