हृदय राम समर्थक को टिकट मिलने से बड़ी गुटबाजी
बीजेपी को चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत
नाहन – जिला परिषद के संगड़ाह वार्ड में इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं है। दरअसल यहां पूर्व विधायक हृदय राम समर्थक को टिकट मिलने से बीजेपी का एक खेमा नाराज हो गया है जिसका सीधा नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ेगा। बीजेपी ने यहां बडोल पंचायत से तालुक रखने वाली सीमा देवी को संगड़ाह वार्ड का उम्मीदवार बनाया है जिसे लेकर बीजेपी का एक गुट नाराज चल रहा है सूत्रों के मुताबिक दूसरे गुट के लोगों ने हाईकमान तक अपनी बात भी पहुंचाई थी मगर टिकट हृदय राम समर्थक को ही दिया गया। इस गुट का कहना है कि ऐसे लोगों को हाईकमान द्वारा टिकट दिया गया जिन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया था और पार्टी को रेणुका जी विधानसभा में हार का भी सामना करना पड़ा था ऐसे में इस उम्मीदवार को टिकट दिया जाना उचित नहीं है जबकि और भी अच्छे चेहरों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजे गए थे
BJP को चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत
पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की सहमति के खिलाफ आबंटित किए गए टिकट की भाजपा को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है वह इसलिए भी क्योंकि यदि यहां से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीत कर आती है तो सिरमौर जिला परिषद के चेयरमैन पद पर भी कांग्रेस का कब्जा रहेगा। क्योंकि जिला परिषद अध्यक्ष पद का पत्र ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है और सिरमौर जिला में संगडाह ही एकमात्र ऐसा वार्ड है जो ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है।
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कुछ नेताओं और कुछ वरिष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी साफ देखी जा रही है यह अलग बात है कि वह मीडिया में आकर बयान बाजी नहीं कर पा रहे हैऔर ना ही नाराजगी की बात स्वीकार कर रहे है।हालांकि यहां नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिशें भी शुरू हो गई है मगर यह साफ है कि इस वार्ड में बीजेपी की राह आसान नजर ही नहीं आ रही है।