किन्नौर – हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में कल्पा में रोघी सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि महिला सेल्फी लेते हुए नीचे नहीं गिरी थी बल्कि उसको धक्का दिया गया था यानी उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या हुई है। बीते शनिवार शाम को यह घटना हुई थी महिला राजस्थान में पुलिस कर्मी थी मामले में पुलिस ने पति देवर और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में इस बात का पता चला है कि चालक ने ही महिला को ढांक से धक्का देकर गिराया था जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साजिश के पीछे चालक के साथ साथ उसके पति विनीत शर्मा और देवर कर्णव शर्मा का का भी हाथ बताया जा रहा है जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच व पूछताछ की जा रही है। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने जब चालक मनविन्द्र सिंह से पूछताछ की तो शुरूआती जांच में पुलिस को उसके आचरण व व्यवहार से संदेह हुआ जिससे चालक से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस ने रविवार को क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। एसपी किन्नौर ने बताया कि पुलिस ने चालक से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने यह कबूल किया कि उसने ही सुसाइड पॉइंट से धक्का देकर महिला कांस्टेबल उसकी हत्या की है। उन्होंने यह भी बताया कि हत्या की इस साजिश में चालक के साथ मृतका के पति विनीत शर्मा व देवर कर्णव शर्मा के शामिल है।