सीएम ने पीएम को दिया पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता

    0
    705

    नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उन्हें वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2021 को हिमाचल अपना 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाएगा। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने और 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए बधाई दी। उन्होंने दोनों में से एक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने और भविष्य में राज्य को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पीएम का तीन वर्षों के दौरान विशेषकर महत्वाकांक्षी परियोजना अटल टनल के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग देने पर आभार जताया। जयराम ने केंद्र के लगातार सहयोग के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया। 

    पीएम को शिमला जिले में 1796 करोड़ से निर्मित 111 मेगावाट की सावड़ा-कुड्डू परियोजना का लोकार्पण करने के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से 2497 करोड़ के संयुक्त निवेश के साथ 210 मेगावाट लूहरी स्टेज-1 और 66 मेगावाट धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है। उन्होंने 233.32 मिलियन यूएस डॉलर की एडीबी वित्त पोषित पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और विभिन्न स्वीकृतियां शीघ्र देने का आग्रह किया। राज्य में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना का पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रदेश की प्रगति के बारे में अवगत करवाया। राज्य में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की स्थिति पर जानकारी दी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here