Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शिमला : फीका रहेगा क्रिसमस और न्यू ईयर का सेलिब्रेशन

शिमला. हिमाचल प्रदेश में इस साल टूरिस्ट स्थलों पर क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न फीका रहेगा I कोरोना के चलते सख्ती और नाइट कर्फ्यू की वजह से रात को सेलिब्रेशन नहीं हो पाएगी I इसके विरोध में अब शिमला होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कोरोना काल मे सरकार पर पर्यटन विरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया है I

एसोसिएशन ने कहा कि रविवार को शिमला के बाजार को बंद रखने व रात्रि कर्फ्यू जैसे निर्णय तर्कसंगत नहीं हैं I होटल एसोसिएशन ने सरकार के निर्णय को अव्यवहारिक बताया है और कहा कि इन फैसलों से होटल कारोबार को करोड़ों का नुकसान हुआ है और शिमला में होटल बंद होने की कगार पर है I

क्यों लगाया आरोप
होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि कोरोना काल मेंं होटल इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है, आज जब पर्यटक छुटियों में हिमाचल का रुख कर रहे हैं तो सरकार ने शिमला में रविवार को सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया, जिससे होटल इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है I वहीं, माल रोड पर पर्यटकों के चालान किए जा रहे हैं I ऐसा लगता है कि प्रशासन के लिए माल रोड महामारी का केंद्र है I नए साल और क्रिसमस के मौके पर रात्रि कर्फ्यू जैसे निर्णय सही नहीं हैं I आज तक पर्यटकों व होटल कारोबारी कर्मचारी कोरोना से कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं है I प्रदेश में संक्रमण नेताओं की रैलियों और शादियों से फैला है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है I उन्हें अगर राहत नहीं दी गई तो शीघ्र ही होटल बंद करने पड़ेंगे I