Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

14 साल की बच्ची के साथ मामा ने किया दुष्कर्म

धर्मशाला – 14 साल की भांजी के साथ 30 साल के मामा ने दुष्कर्म किया I आरोपी मामा  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है I मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है I जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के थाना रक्कड़ के तहत एक गांव में 30 वर्षीय मामा पर भांजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है I भांजी 14 साल की बताई जा रही है I आरोप है कि आरोपी मुंहबोला मामा बहला-फुसला कर अपनी रिश्ते की भांजी को अपने घर ले गया और इसके बाद उसके साथ वो हफ़्ता भर दुष्कर्म करता रहा I इस घटना में भानजी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई Iपीडि़ता की मां को इस वाकया का पता चलते ही उन्होंने पुलिस थाना रक्कड़ में आरोपी मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है I पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

आरोपी को गिरफ्तार किया: पुलिस

नाबालिगा की मां ने पुलिस थाना रक्कड़ में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है I खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि आरोपी को रक्कड़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुये गिरफ्तार किया है I मामले में आगामी कार्रवाई जारी है I