Tuesday, January 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

माजरा उप तहसील बनने से 50 हजार लोगों को मिलेगा लाभ-डा. बिन्दल

नाहन : विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने माजरा उप तहसील बनाए जाने पर नाहन विधासभा क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इससे माजरा-कोलर क्षेत्र की 12 पंचायतों के करीब 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से क्षेत्र के लोग  उप-तहसील की मांग करते रहे हैं किन्तु कांग्रेस सरकारों ने अपने कार्यकाल में केवल आश्वासन के कुछ नहीं दिया।

माजरा में उप तहसील देने के लिए डा. बिन्दल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि जयराम ठाकुर की रहनुमाई में हिमाचल, सिरमौर और नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व और रिकार्ड विकास कार्य संपन्न हुए हैं।

डा. बिन्दल ने कहा कि माजरा उप तहसील बनने से कोलर, हरिपुरखोल, धौलाकुंआ, सैनवाला-मुबारिकपुर, माजरा, फतहपुर, मिश्रवाला, मेलियों-जगतपुर, क्यारदा, पड़दूनी, पलहोड़ी, रामपुर भारापुर सहित 12 पंचायतों के करीब 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि माजरा उप तहसील में पूर्व में कार्यरत माजरा और धौलाकुआ के अलावा तीन नये पटवार सर्कलों का सृजन भी किया गया है जिसमें सैनवाला मुबारिकपुर, मिश्रवाला कोलर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles