एसपी सिरमौर के सीधे नियंत्रण में काम करेगी टीम
नाहन – पिछले 5 साल में चोरी व सेंधमारी के अनसुलझे मामलों को सुलझाने व अपराधियों की धकपकड़ के लिए सिरमौर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम एसपी सिरमौर के सीधे नियंत्रण में कार्य करेगी।खास बात यह है कि इस विशेष टीम में जिला हरेक थाना से पुलिस जवान को शामिल किया गया है। मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर डा. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर में पिछले 5 सालों में चोरी व सेंधमारी के लंबित मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया है।यह टीम सिर्फ चोरी से जुड़े मामलों पर काम करेगी। साथ ही इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों पर भी स्टडी करेगी। इसके पश्चात संबंधित मामलों को सुलझाने का यह टीम प्रयास करेगी। सिरमौर जिला में चोरी और सेंधमारी के मामलो के विषय में बात की जाए, तो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरी और सेंधमारी के मामलो में काफी कमी दर्ज की गई हैं। जहां वर्ष 2019 में चोरी के कुल 50 मामले दर्ज हुए थे, वहीं वर्ष 2020 में चोरी के कुल 28 मामले दर्ज हुए हैं। इसी प्रकार सेंधमारी के पिछले वर्ष 47 मामलो की तुलना में वर्ष 2020 में 15 मामले ही दर्ज हुए हैं।