मंडी – जिले सुंदरनगर में ग्राम पंचायत अप्पर बेहली के समकल गांव में एक युवक की लाश पेड़ पर स्वेटर से लटकी मिली है I घटना युवक के घर से तकरीबन 300 मीटर दूरी पर खुले खेतों में पेश आई है I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है I पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया है I मृतक की पहचान 22 वर्षीय सागर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी समकल के रूप में हुई है। युवक की माता निर्मला देवी, पिता बाबूराम व भाई बंटी सहित मुरारी महिला मंडल समकल की प्रधान धनी देवी और महिला मंडल समकल की प्रधान सोनी देवी के पदाधिकारियों ने युवक की मौत को हत्या करार दिया है और पुलिस की इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग उठाई है I युवक की माता निर्मला देवी ने कहा कि गांव के एक लड़के रवि कुमार ने फोन कर उसे धमकाया था कि उसके ऊपर पहले भी तीन केस दर्ज हैं।
कुछ दूरी पर मिला फोन
युवक का मोबाइल भी खेतों में घटनास्थल से तकरीबन 10 फुट की दूरी पर पड़ा हुआ मिला है,।जबकि उसके शरीर पर कोई भी निशान नहीं है. I पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है I युवक की मौत के पीछे कारणों का असली खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा I
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत एक 22 वर्षीय युवक की मौत हुई है I उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीएसएल पुलिस थाना टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है I उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है I गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा I