किन्नौर – प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला वैली में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल है घायलों को शिमला के रामपुर में खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है । मृतकों की पहचान रणवीर (25) पुत्र सुध राम निवासी बटसेरी जिला किन्नौर और गोपाल सिंह (41) पुत्र केसरू राम निवासी डोबी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है । एक गाड़ी का मालिक और चालक था । घायलों की पहचान रोहित कुमार (21) पुत्र प्यारे लाल निवासी बटसेरी जिला किन्नौर, सुंदर कुमार (29) पुत्र वीर सिंह निवासी बटसेरी जिला किन्नौर व काहन सिंह (33) कुम्भ दास निवासी बाड़ा तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है । हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
प्रशासन ने दी फौरी राहत
घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय रामपुर के लिए रेफर किया गया है, जबकि दो मृतक व्यक्तियों के शवों को किन्नौर पुलिस ने सांगला में रखा गया है, जिन्हें पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा । एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जा रही है ।