नई दिल्ली : किसान आंदोलन आज अपने 19वें दिन में प्रवेश कर चुका है, ऐसे में कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है। साथ ही किसान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किसान एक दिन के भूख हड़ताल पर हैं। इसमें उन्हें दिल्ली के सीएम केजरीवाल का साथ भी मिला है, जो आज उपवास पर रहेंगे। इसके साथ ही आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई रास्ते बंद रहेंगे।
कृषि मंत्री से मिले 10 किसान संगठन
उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा के दस किसान संगठन जो ऑल इंडिया कॉर्डिनेशन कमेटी से जुड़े हैं उनके नेता कृषि मंत्री तोमर से मिले और उन्हें कृषि कानून पर अपना समर्थन दिया।
किसानों के हित में हैं कृषि कानूनः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि कानूनों के बचाव में कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र था जो कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा हुआ था और ये सबसे बेहतर निकला। हमारी पैदावार अच्छी हुई और हमारे गोदाम भी अन्न से भरे हुए हैं। हमारे कृषि क्षेत्र के खिलाफ कोई कदम उठाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। हाल के जो भी कृषि सुधार हुए हैं वो सब किसानों के हित में हैं।