नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए है। जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेपी नड्डा ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है साथ ही कुछ दिन पहले उनसे संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग कुछ दिनों में संपर्क में आए है वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाए।
उधर हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जगत प्रकाश नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है