नगर निकाय और पंचायती चुनावों की सरगर्मियां तेज

    0
    547

     नाहन – आगामी पंचायती और नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है कांग्रेस नेताओं का दावा है कि पंचायती और नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस ने दावा किया कि है कि नाहन नगर परिषद पर इस बार कांग्रेस अपना कब्जा जमाएगी पार्टी ने अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। आरोप है कि पिछले 5 सालों में भाजपा समर्थित नगर परिषद विकास कार्य करवाने में असमर्थ रही है। । कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव से ठीक पहले लोगों को बरगलाने के लिए भाजपा उद्घाटन और शिलान्यास करने में जुटी हुई है।

    कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर तैनात किए प्रभारी 

    कांग्रेस नेताओं का कहना है  कि प्रदेश स्तर पर पार्टी नगर निकाय और नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर चुनाव के मद्देनजर प्रभारी भी नियुक्त किए है।अजय सोलंकी ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ काम करेंगी ताकि चुनाव में बढ़त दर्ज की जा सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here