Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांग्रेस अध्यक्ष ने की निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच चल रहें विवाद की निंदा, खत्म हो आंदोलन

शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच चल रहें विवाद को जल्द हल करने को कहा है। इस बारे सरकार को स्पष्ट दिशा  निर्देश स्कूल प्रबंधन को देने चाहिए, जिससे यह आंदोलन खत्म हो सकें।

राठौर ने पिछले कुछ दिनों से निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच चल रहें इस विवाद पर सरकार की ढुलमुल नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार को तुरंत इस पर कोई फैसला लेते हुए अभिभावकों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर स्कूल प्रबंधन को अपने स्टाफ को वेतन देने में अगर कोई मुश्किल आ रही है तो सरकार को इसे वहन  करते हुए इन स्कूलों की आर्थिक मदद करनी चाहिए और यह पूरी तरह सुनिश्चित भी किया जाना चाहिए कि इस दौरान का वेतन स्टाफ को मिलें।

राठौर ने निजी स्कूल प्रबंधन को भी अपना रुख  नरम करने की सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें बातचीत कर इस मसले को हल करना चाहिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर अब कोई ज्यादा विलम्ब न पड़ें। उन्होंने निजी स्कूलों की सराहना करते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में वह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है इसलिए उन्हें प्रदेशहित व बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस विवाद को सुलझाने के लिए आगे आना चाहिए।