Tuesday, January 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विलुप्त हो रही हिमालयन सिरो ने स्पीति के हुरलिंग में दी दस्तक

शिमला – विलुप्त हो रही हिमालयन सिरो ने हिमाचल की स्पीति घाटी में दस्तक दी है। वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने विलुप्त हिमालयन सिरो को अपने कैमरे में भी कैद किया व । इस सफलता क बाद वन्यप्राणी विभाग भी खुद को गोरवान्वित महसूस कर रहा है। वन्यजीव विलुप्त की अनुसूची एक में शामिल हिमालयन सिरो को इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर conservation फ़ॉर नेचर (आईयूसीयेन) ने संकटापन्न के नजदीक श्रेणी में शामिल किया है । इस उपलब्धि  के लिये वन्यप्राणी प्रभाग की मुखिया अर्चना शर्मा जी ने वन्यप्राणी मंडल स्पीति के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और इस दुर्लभ प्रजाति के सरंक्षण व हुरलिंग क्षेत्र की निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए । हिमालयन सिरो से जुडी यह भी जानकारी मिली है कि यह प्रजाति WPA 1972 ke Schedule I और CITES ke appendix I में शामिल प्रजाति है मुख्य अरण्यपाल  वन्यप्राणी अनिल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यह दुर्लभ प्रजाति ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखी गई थी , इस दुर्गम क्षेत्र में यह प्रजाति साथ में लगती रूपी भावा वन्यप्राणी अभ्यारण  स्थल से भटक   कर आई है। कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला  फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है। अनिल ठाकुर ने बताया कि इस दुर्लभ प्रजाति की निगरानी वन मंडलाधिकारी वन्यप्राणी मंड़ल स्पीति हरदेव नेगी और उनकी टीम कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles