Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

वीरता और शौर्य की मिसाल थे महाराणा प्रताप – बिंदल

नाहन – विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने नाहन माल रोड़ में महान स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा की स्थापना राजपूत सभा और नगर परिषद के सहयोग से की गई है। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन शहर अपने पुराने इतिहास के अनुरूप पुनः नगीना बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के सौंदर्यकरण के साथ नगरजनों की दशकों से चली आ रही पेयजल, स्वास्थ्य, पार्किंग आदि समस्याआं का समाधान की दिशा में रिकार्डतोड़ कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने समृद्ध भारतीय इतिहास को समेटने का प्रयास करते हुए देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की मूर्ति नाहन में स्थापित की है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वह शख्सियत थे जिन्होंने मुगलों से लोहा लेते हुए देश की खातिर अपना जीवन होम कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को हल्दी घाटी का शेर कहा जाता था जिन्होंने देश की स्वंतत्रता के लिए घास की रोटी खाना मंजूर किया किन्तु मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की। उन्होंने कहा कि आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुझे अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है इसके लिए मैं समस्त सिरमौरवासियों, नाहनवासियों और राजपूत सभा को बधाई देता हूं। इस अवसर पर राजपूत सभा की ओर से डा. राजीव बिन्दल को साफा बांधकर और तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया गया।