नाहन – आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर यूनियन जिला सिरमौर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कोरोना में डयूटी लगाने का विरोध किया है और मांग की है कि आंगनवाड़ी कर्मियों को कोरोना डयूटी से जल्द मुक्त किया जाए। अपनी मांगों को लेकर यूनियन ने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा है। आंगनवाड़ी वर्करज हेल्पर यूनियन की जिला।महासचिव वीना शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की लगातार कोरोना में डयूटी लगाई जा रही है बावजूद कि उनकी सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना से जुड़ी को ट्रेनिंग नही दी गई है और ना ही कोई इनको सुरक्षा किट प्रदान की गई है ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाना सही नहीं है।
एसीएफ सर्वे का नही मिला मेहनताना
कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल मेंआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एसीएफ सर्वे में ड्यूटी लगाई गई मगर अभी तक उसका कोई भी इंसेंटिव उन्हें नही दिया गया है। इस सर्वे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत से काम किया था। आरोप यह भी है कि किसी भी विभाग से जुड़े काम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाती है।
जिला में कोरोना से एक आंगबाड़ी वर्कर की मौत
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हाल में पांवटा साहिब में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत भी हो चुकी है ऐसे में वो अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि सभी कोरोना योद्धाओं को बीमा योजना के तहत कवर किया जा रहा है मगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस योग्य नही समझ गया जो बेहद निंदनीय है