Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नड्डा के काफिले पर हमले की अमित शाह-राजनाथ ने की निंदा

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने कड़ी निंदा की है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।  

हमले पर यह बोले अमित शाह 
अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है-तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है।  टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।  

ये बोले राजनाथ
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है-पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनके कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की है।  यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था का परिचायक है।  लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के क़ाफ़िले पर हुए हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए और इस घटना की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए।