Thursday, July 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बंगाल में दहाड़े जेपी नड्डा,जीत का किया दावा,अपराध के आंकड़े छिपा रही ममता सरकार – नड्डा

कोलकाता. पश्चिम बंगाल  में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बढ़ती जा रही है।  बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की राजधानी के हेस्टिंग्स में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।  नड्डा बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है।  खास बात है कि बंगाल में चुनाव 2021 में है लेकिन बीजेपी ने अभी से सियासी तैयारियां शुरू कर दी है इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह भी बंगाल में दो दिनों का दौरा कर चुके है।  

भाजपा का बंगाल से खास रिश्ता
दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर जेपी नड्डा के साथ पार्टी के बंगाल महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।  इस मौके पर नड्डा ने कहा, ‘हम बंगाल की संस्कृति की जीवित रखेंगे।  भारतीय जनता पार्टी का राज्य से खास रिश्ता है.’ हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार बीजेपी को बाहरी लोगों की पार्टी बता रही है।  

ममता सरकार पर लगाए आरोप
कोलकाता में कार्यक्रम संबोधित करते हुए नड्डा ने ममता सरकार पर कई आरोप लगाए है उन्होंने दावा किया है कि सरकार आंकड़े छिपा रही है।  बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में मानव तस्करी, बलात्कार और महिलाओं पर हुए अपराधों की संख्या सबसे ज्यादा है।  उन्होंने कहा कि  ममता सरकार ने क्राइम ब्यूरो को आंकड़े देने बंद कर दिए है इतना ही नहीं कोविड मामलों की संख्या देने से भी इनकार कर दिया है।  नड्डा ने आरोप लगाया उनकी सरकार राजनीतिक हितों के लिए लोगों को मुख्यधारा के मामलों से दूर रख रही है।  उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य में हम 200 सीटें जीतेंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles