नाहन – कोरोना महामारी की भी कई लोग समाज में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं इन्हीं में से एक है सिरमौर जिला की संगड़ाह से ताल्लुक रखने वाले दर्जी सुरेश कुमार। सुरेश कुमार ने कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर अभी तक लोगों को मुफ्त में 10 हजार मास्क बांट चुके है और मास्क बनाने व कार्य अभी भी जारी है। दर्जी का काम करने वाले सुरेश कुमार ने यह सभी मास्क अपने हाथों से बनाए है। सुरेश कुमार का कहना है कि मार्च माह से ही उन्होंने मास्क बनाने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर ही उन लोगों में मुफ्त मास्क बांटने शुरू किए। दर्जी सुरेश कुमार ने बताया कि वह अभी तक स्कूलों, कॉलेजों व विभिन्न दफ्तरों में मुफ्त मास्क का वितरण कर चुके है। सुरेश कुमार ने यह भी बताया कि लोगों को मुफ्त लोगों को मुफ्त मास्क बांटने के दौरान वह उनको मास्क पहनने की अपील के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील करते हैं।
डीसी को सौंपे 500 मास्क
दर्जी सुरेश कुमार ने ना केवल अपने क्षेत्र में बल्कि अपने क्षेत्र से बाहर निकल कर भी लोगों तक पहुंचाने मास्क पहुंचा रहे है। हाल में सुरेश कुमार नाहन पहुंचे और जिला उपायुक्त को 500 मास्क सौंपे। सुरेश कुमार ने बताया कि वह जिला मुख्यालय में स्कूलों में जाकर खुद मास्क बांटना चाहते थे मगर स्कूलों में अवकाश होने के कारण वह मास्क नहीं बाँट पाए । ऐसे में वह चाहते है कि उपायुक्त के जरिए यह मास्क लोगों तक पहुंचे।
दर्जी के काम की जमकर हो रही सराहना
दर्जी सुरेश कुमार के इस नेक कार्य की लोग भी खूब तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि दुर्गम क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले दर्जी सुरेश कुमार का यह कार्य काबिले तारीफ है। गौर हो की सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा सुरेश कुमार को इस कार्य के लिए जिला स्तरीय स्वतन्रता दिवस समारोह में सम्मानित भी किया गया था।